लखनऊ की रहने वाली बॉलीवुड सिंगर के साथ बदतमीजी हुई है. कनिका कपूर रविवार की रात मेघालय के ‘मी गॉन्ग’ फेस्टिवल में परफॉर्म कर रही थीं. उनकी परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक फैन बीच परफॉर्मेंस उनसे बदसलूकी करने की कोशिश करता नजर आ रहा है.
कनिका स्टेज पर काला चश्मा गाने पर पर परफॉर्मेंस दे रही थीं, तभी साइड से एक फैन स्टेज पर चढ़ गया. वो दौड़कर कनिका के पास पहुंचा और उन्हें पैरों से पकड़ गोद में उठाने की कोशिश करने लगा. तभी स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी उस फैन को खींचकर अलग करती है. इन सबके बाद भी कनिका अपनी परफॉर्मेंस जारी रखती हैं. हालांकि, फैन के इस बिहेवियर से वो हैरान जरूर हो जाती हैं. सिंगर कनिका कपूर ने बेबी डॉल और चिट्टियां कलाइयां जैसे हिट्स गाने गाए हैं. सिंगर का जन्म लखनऊ में हुआ है. इस समय लंदन में रहती हैं.

इवेंट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने आकर आरोपी को नीचे उतार दिया. इस घटना के बावजूद सिंगर ने अपनी परफॉर्मेंस नहीं छोड़ी. कनिका के साथ फैन की इस बदसलूकी पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वे इस हरकत की निंदा कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भारत में, महिलाएं स्टेज पर भी इतने लोगों के सामने सुरक्षित नहीं हैं.’ वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘वो क्या करने की कोशिश कर रहा था? उसे उठाना, उसे मोलेस्ट करना, उसे गले लगाना, कोई रिस्पेक्ट नहीं, ऐसे लोगों को जेल भेज देना चाहिए.’
छम्मक छल्लो फेम सिंगर एकॉन के साथ बेंगलुरु में हुई थी बदसलूकी बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं है कि किसी फैन ने सिंगर या एक्टर के साथ बदतमीजी को हो. हाल ही, में इंटरनेशनल सिंगर एकॉन इंडिया टूर पर थे. 9 नवंबर को दिल्ली से टूर की शुरुआत करने के बाद 14 नवंबर को एकॉन ने बेंगलुरु में परफॉर्मेंस दी थी, जिसका एक वीडियो सामने आया. वीडियो में फैंस सिंगर का पैंट खींचते नजर आए हैं, जिसके बाद सिंगर को मंच पर स्ट्रगल करना पड़ा.















Leave a Reply