‘स्त्री 2’ ने रचा इतिहास: तोड़े सारी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रेकॉर्ड, पहुंची 400 करोड़ पार

Spread the love

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’, एक ही हफ्ते में इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है. मगर ये धुआंधार फिल्म अभी सांस लेने के मूड में नहीं है बल्कि दूसरे हफ्ते में ‘स्त्री 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा कमाल किया है जो कोई बॉलीवुड फिल्म नहीं कर पाई. 

अपने दूसरे हफ्ते में चल रही ‘स्त्री 2’ ने दूसरे संडे को ऐसी कमाई की है जो कोई बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर नहीं कर पाई. सिर्फ 11 ही दिन में श्रद्धा और राजकुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बहुत बड़ा लैंडमार्क पार कर लिया है. 

संडे को बनाया ऑल टाइम रिकॉर्ड 

‘स्त्री 2’ ने शनिवार को तगड़े जंप के साथ 33.80 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था और इसका टोटल नेट कलेक्शन 361 करोड़ हो गया था. रविवार को फिल्म ने एक बार फिर से बड़ा जंप लिया और इसके शोज में ऑडियंस की भीड़ बढ़ती ही चली गई. सैकनिल्क का अनुमान कहता है कि ‘स्त्री 2’ ने संडे को 44 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

फाइनल ट्रेड रिपोर्ट्स में ये आंकड़ा थोड़ा और बढ़ सकता है. इसके साथ ही श्रद्धा और राजकुमार की लेटेस्ट ब्लॉकबस्टर फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ का आंकड़ा आराम से पार कर लिया है. अब ‘स्त्री 2’ का टोटल नेट कलेक्शन 401 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन का रिकॉर्ड अभी तक ‘गदर 2’ के नाम था. सनी देओल की फिल्म ने दूसरे संडे को बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. 34.5 करोड़ के साथ ‘बाहुबली 2’ और 34.2 करोड़ के साथ शाहरुख खान की जवान, इसके बाद थीं. मगर बॉक्स ऑफिस पर दूसरे संडे को 44 करोड़ कमाकर ‘स्त्री 2’ ने इन सभी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.  

सबसे तेज 400 करोड़ 

बॉलीवुड फिल्मों में पिछले साल 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की होड़ लगी थी. पठान, जवान, गदर 2 और एनिमल ने पिछले साल बैक टू बैक बॉलीवुड को रिकॉर्डतोड़ बिजनेस दिया था. इनमें से सबसे तेज 400 करोड़ का आंकड़ा शाहरुख खान की ‘जवान’ और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ ने पार किया था. 

ये दोनों फिल्में 11 दिन में 400 करोड़ पार पहुंची थीं. जहां ‘जवान’ ने 11 दिन में 430 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया था, वहीं ‘एनिमल’ ने इतने ही दिन में 401 करोड़ रुपये कमाए थे. ‘स्त्री 2’ ने इन बड़ी फिल्मों की बराबरी कर ली है और फिल्म का कलेक्शन 11 दिन में 401 करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है. 

इंडिया में ही नहीं, ओवरसीज मार्केट में भी ‘स्त्री 2’ का बिजनेस दमदार चल रहा है. शनिवार तक इंडिया में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 426 करोड़ रुपये और विदेशों में 78.5 करोड़ रुपये पहुंच चुका था. यानी 10 दिन में फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 505 करोड़ रुपये हो गया था. संडे के अनुमान जोड़ दें तो 11 दिन में ‘स्त्री 2’ वर्ल्डवाइड 560 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *