यूपी में अब शीतलहर पड़ने लगी है. इससे ठंड और बढ़ गई है. आज सुबह से लखनऊ, जौनपुर, बाराबंकी, उन्नाव समेत 30 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया है. सड़कों पर 20 मीटर तक देखना मुश्किल हो गया है. वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. लोग हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं. कोहरे के चलते 3 सड़क हादसों में 18 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं.
उन्नाव में लखनऊ–आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस पीछे से कंटेनर में घुस गई. बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कंडक्टर समेत तीन सवारियां घायल हो गईं. बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे जो बाल-बाल बच गए. हादसा बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हुआ.
हापुड़ में सिटी कोतवाली के मोदीनगर चौकी क्षेत्र में रास्ता न दिखाई देने के कारण कंटेनर खेत में पलट गया. मोके पर पहुंच ग्रामीणों ने चालक को कंटेनर से बाहर निकाला.

वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. लोग हेडलाइट जलाकर चल रहे हैं. कोहरे के चलते 3 सड़क हादसों में 18 गाड़ियां टकरा गईं। इसमें 1 की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं।
गाजियाबाद: मेरठ–दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर 12 गाड़ियां भिड़ गईं। पहले दो कारें टकराईं, फिर पीछे से 10 और वाहन टकराते चले गए. हादसे में कुछ लोगों को हल्की चोटें आई हैं. पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
मथुरा: बरेली हाईवे पर 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं. हादसे में 4 लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि ट्रक हाईवे पर खड़ा था. पीछे से कार टकराई, फिर 3 और गाड़ियां आकर भिड़ गईं. हादसे का वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक कार में फंसा दिख रहा है. उसे लोग निकालते हुए नजर आ रहे.

बदायूं: मुरादाबाद हाईवे एक लोडर पलट गया. हादसे में ड्राइवर बाल-बाल बच गया.
















Leave a Reply