UP के सीतापुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया है. रविवार सुबह एक नवविवाहित दंपति का शव पेड़ से लटकता पाया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि गांव में जिस पेड़ के नीचे बने मंदिर में उन्होंने शादी की थी, उसी पेड़ से दोनों के शव एक फंदे से लटके हुए थे.
कहां की है ये घटना? दरअसल, ये घटना लहरपुर के बस्तीपुरवा गांव निवासी खुशीराम और मोहिनी का शव रविवार सुबह महामाई मंदिर के पास स्थित जंगल में मिला. दोनों ने 6 दिसंबर को इसी महामाई मंदिर में जय माला डालकर प्रेम विवाह किया था. इसके बाद दोनो पति पत्नी अपने अपने घर पर रह रहे थे बताया जा रहा है कि आखिर अचानक क्या बात हुई कि दोनों ने अपने गांव से यहां आकर पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी.
अचानक मौत से उठे कई सवाल: शादी के बाद दोनों खुशीराम के घर में रह रहे थे और सब कुछ सामान्य माना जा रहा था. लेकिन रविवार सुबह मंदिर परिसर में दोनों के शव मिलने से कई सवाल खड़े हो गए हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सुबह पूजा करने आए लोगों ने जब एक पुराने पेड़ से पति-पत्नी को लटका देखा, तो मंदिर परिसर में कोहराम मच गया.
पुलिस जांच में जुटी: सूचना पर हरगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इंस्पेक्टर बलवंत शाही के अनुसार प्रारंभिक जांच आत्महत्या की ओर इशारा करती है, लेकिन मानसिक दबाव, पारिवारिक तनाव या किसी अन्य कारण की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.
क्या है जांच के मुख्य बिंदु? क्या आत्महत्या का कारण मानसिक या पारिवारिक दबाव था? क्या किसी निजी विवाद या धमकी जैसी बात सामने आएगी? शादी के बाद अचानक ऐसा फैसला क्यों? पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वास्तविक वजह सामने आने की उम्मीद है. फिलहाल परिवारजन सदमे में हैं और गांव में मातम का माहौल है.
















Leave a Reply