मुजफ्फरनगर में सोमवार की शाम करीब 5 बजे दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. आग के बीच सिलेंडर में तेज धमाके हुए. इससे पूरे मकान में आग फैल गई. परिवार के लोग लपटों में फंस गए. उन्हें बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. हादसे में कानूनगो, उनकी मां और भाई की जिंदा जलकर मौत हो गई जबकि परिवार के 4 लोग झुलस गए.
घटना का CCTV सामने आया है. धमाका इतना तेज था कि मकान में लगे शीशे टूटकर सड़क पर गिरे. इससे अफरा-तफरी मच गई. लोग सहम उठे। घरों से बाहर निकल आए. सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी पहुंचे. फायर ब्रिगेड टीम ने आग के बीच से परिवार के चार लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पताल भेजा जहां से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया. उनकी हालत गंभीर है.
करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. घटना शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के वसुंधरा रेजिडेंसी की है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. कानूनगो अपने परिवार के साथ यहां किराए पर रहते थे.
आग लगने के बाद तेज धमाका हुआ. इससे सड़क पर भगदड़ मच गई. शामली का रहने वाला था परिवार मृतकों में कानूनगो अमित गौड़ (50 साल), उनकी मां सुशीला (68 साल) और छोटे भाई नितिन (45 साल) शामिल हैं। रिचा, अक्षिका, अराध्या और नोनी झुलस गईं. अमित गौड़ शामली में बड़ा बाजार के रहने वाले थे. सहारनपुर की देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात थे. अमित वसुंधरा कालोनी में परिवार के साथ सेकेंड फ्लोर पर किराए पर रह रहे थे।
फ्लैट में आग लगने से झुलसे लोगों को फायर बिग्रेड की टीम बाहर निकालकर अस्पताल भेजा.

प्रत्यक्षदर्शी बोले- पहले आग लगी, फिर 2 धमाके हुए: घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, मकान में पहले आग लगी थी। शोर सुनकर वे बाहर आए. तभी सिलेंडरों के फटने की आवाज आईं. इससे लोग दहशत में आ गए. मकान में लगातार दो सिलेंडर फटे हैं.
शुरुआती जानकारी में घर में अंगीठी जलने की बात सामने आई है. आशंका है कि अंगीठी से मकान में आग लगी, उसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हुए हैं.
आग पर काबू पाने में 30 मिनट लगे: एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया- कंट्रोल रुम से थाना क्षेत्र नई मंडी के वसुंधरा रेजिडेंसी के फेज-3 में एक मकान के दूसरे मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी। प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
फायर बिग्रेड की टीम ने 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया. घर में 3 शव मिले हैं। आग बुझाने के दौरान 1 व्यक्ति झुलसा है. पुलिस टीम जांच पड़ताल कर परिवार से जानकारी जुटा रही है. ये लोग यहां पर किराए के मकान में रहते थे.
















Leave a Reply