अनिल कुमार मीणा, अलीगढ़।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कैम्पस में बहूचर्चित टीचर राव दानिश हिलाल हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया और बताया कि मुख्य आरोपी सलमान को गिरफ़्तार कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने वाले दो शूटरों फहाद और यासिर की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है.
एसएसपी नीरज जादौन ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी सलमान ने अपने साथी मित्र के जेल जाने का बदला लेने के लिए टीचर दानिश राव की हत्या कराई थी. उन्होंने बताया कि मुख्य हत्या आरोपी सलमान को सिविल लाइन्स से गिरफ़्तार किया गया. मालूम हो कि 24 दिसंबर की देर शाम नकाबपोश बाइक सवार हमलवारों ने टीचर दानिश राव की गोलियों से भूनकर हत्या कर थी.
















Leave a Reply