कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र यूपी में पांच जनवरी तक बंद किए गए 12वीं तक के सभी स्कूल

Spread the love

UP में प्रदेश में कड़ाके की ठंड और भीषण शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यूपी के छात्रों को राहत देने वाली खबर आई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूलों को पांच जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. सीएम ने प्रदेश के सभी बोर्डों (आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड) के कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

मुख्यमंत्री के इस आदेश के आधार पर अब पांच जनवरी तक प्रदेश में सभी परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से लेकर सहायता प्राप्त विद्यालय एवं सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. लखनऊ समेत कई जिलों के जिलाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पृथक से भी स्कूलों के बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

मैदान में उतरें अफसर, सुनिश्चित करें व्यवस्थाएं: मुख्यमंत्री ने शासन और प्रशासन के आला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर जमीनी हकीकत का जायजा लें. सीएम ने कहा कि भीषण ठंड को देखते हुए हर जिले के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव और कंबलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.

‘कोई भी खुले में न सोए’: शीलहर को देखते हुए सीएम योगी ने रैन बसेरों के संचालन को लेकर अधिकारियों को विशेष हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी व्यक्ति कड़ाके की ठंड में खुले में सोने को मजबूर न हो. सभी रैन बसेरों में बिछौने, कंबल और साफ-सफाई समेत सभी आवश्यक सुविधाएं पुख्ता की जाएं. अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जरूरतमंदों को समय पर राहत सामग्री और आश्रय प्राप्त हो. इसके अलावा अलाव की व्यवस्था की जाए.

तीन डिग्री पर ठिठुरा बाराबंकी, मेरठ में सर्द दिन: प्रदेश के कई जिलों में धूप निकली लेकिन सर्द हवाओं का सितम रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान बाराबंकी का तापमान 3 डिग्री दर्ज किया गया. यह प्रदेश का सबसे सर्द जिला रहा. सीजन में भी सबसे सर्द रहा. वहीं मेरठ में दिन का तापमान सबसे कम रहा. मेरठ में दिन का तापमान 14.9 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. मेरठ सहित वेस्ट यूपी में गुरुवार को दिनभर धूप गायब रही.

अमौसी स्थित मौसम मुख्यालय के अनुसार बाराबंकी के अलावा गोरखपुर और हरदोई में भी गलन और ठिठुरन ने अपना असर दिखाया. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4.7 डिग्री कम है। वहीं, हरदोई में पारा 4.5 डिग्री, अयोध्या में 5.0 डिग्री, सुलतानपुर में 5.2 डिग्री और बरेली में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

कानपुर में भी रात का तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. वहीं, पछुआ हवा के चलते दिन में भी धूप बेअसर साबित हो रही है. बस्ती में अधिकतम तापमान सामान्य से 5.6 डिग्री गिरकर 18.0 डिग्री पर आ गया. आगरा, अलीगढ़, इटावा और फतेहगढ़ जैसे शहरों में भी दिन का तापमान सामान्य से 3 से 4 डिग्री नीचे रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *