प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के पावन मौके पर माघ मेले का शुभारंभ हो गया है. सीएम योगी ने मेले की तस्वीरे शेयर करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इस बार यहां पहली बार कई व्यवस्थाएं की गईं हैं. प्रशासन को पहले दिन ही 30 लाख लोगों के स्नान का अनुमान है. फिलहाल सुबह सुबह 10.00 बजे तक ही 10 लाख से ज्यादा लोगों ने डुबकी लगा ली थी.
त्रिवेणी तट पर डेढ़ माह तक चलने वाले माघ मेला 2026 महाकुंभ 2025 की तर्ज पर नई व्यवस्थाओं के साथ शुरू हुआ है. पूरे मेला अवधि के दौरान 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. इसलिए तैयारियां भी उसी अनुरूप की जा गई हैं. मेला क्षेत्र का विस्तार कर गंगा पर बनने वाले पांटुन पुलों की संख्या में इजाफा किया गया है. मेला प्रशासन का अनुमान है कि शनिवार को पहले स्नान पर्व पर 25 से 30 लाख श्रद्धालु पावन त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाएंगे. महाकुम्भ से इतर पहली बार माघ मेला का लोगो जारी किया गया है, वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने निजी कंपनियों से बात कर बाइक सुविधा भी शुरू की है, जिससे श्रद्धालु संगम के करीब तक जा सकें। इसके साथ ही पहली बार बिजली के पोल पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिसके जरिए लोग अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे, दावा है कि मिनटों में उन्हें मदद मिलेगी.
सुबह 10.14 बजे सुरक्षा कर्मी की कुर्सी से टकराया: ड्रोन मेला क्षेत्र में ड्रोन को प्रतिबंधित किया गया है. इसके बाद भी तमाम लोग ड्रोन उड़ाकर फोटो खींच रहे हैं. शनिवार को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर संगम वॉच टावर पर ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा कर्मी की कुर्सी से ड्रोन टकरा गया. अचानक तेज आवाज आने से सुरक्षाकर्मी घबरा गए और कुर्सी टूट गई। भला हो कर्मचारी टावर के बीच में बैठे थे. अगर किनारे बैठे होते तो हादसा भी हो सकता था. इसके बाद पुलिस ने मेला क्षेत्र में गश्त बढ़ाई और ड्रोन चलाने वालों को रोका.
















Leave a Reply