कोहरे का कहर: फतेहपुर समेत 15 जिलों में भिड़ीं 40 गाड़ियां, बच्ची समेत 7 की मौत

Spread the love

यूपी में शनिवार को सीजन का सबसे घना कोहरा पड़ा. हालत इतने खराब हो गए कि सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. गाड़ियों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं. फतेहपुर, मेरठ, बाराबंकी समेत 15 जिलाें में 40 से ज्यादा गाड़ियां टकराईं. डेढ़ साल की बच्ची समेत 7 की मौत हो गई.

फतेहपुर में मलवा थाना के सौरा NH-2 पर भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमे करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला की हालत नाजुक है जिसे कानपुर रेफर किया गया है. हादसे में रोडवेज बस, अर्टिगा कार, डंपर, लोडर और ट्रक शामिल है.

मुरादाबाद में ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया, जिसमें जीजा की जान चली गई. ऐसे ही सुल्तानपुर में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप को एक वाहन ने टक्कर मार दी जिससे 3 की मौत हो गई. वहीं, मेरठ में कोहरे की वजह से कार नाले में गिर गई. हादसे में डेढ़ साल की बच्ची की जान चली गई.

विजिबिलिटी कम होने से रेलवे और हवाई सफर भी प्रभावित रहा. गोरखपुर, वाराणसी समेत तमाम स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट हैं. VIP ट्रेनें भी समय पर नहीं हैं। लखनऊ एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की 2 फ्लाइट्स कैंसिल हैं. दुबई से आने वाली एअर इंडिया की उड़ान एक घंटे लेट है.

आज प्रदेश के 53 जिलों में घना कोहरा रहा. कई जगह विजिबिलिटी 0 रही. शीतलहर से बारिश जैसा महसूस हुआ. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बाराबंकी 3.5°C के साथ सबसे ठंडा रहा.

ठंड के चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, बरेली, मेरठ, सहारनपुर, बदायूं और संभल में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. प्रयागराज और शाहजहांपुर में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है. मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम पलट गया है. 4-5 दिन और भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *