यूपी में अचानक मौसम पलट गया है। लखनऊ, बाराबंकी, हाथरस समेत 5 शहरों में सोमवार तड़के बारिश हुई. अलीगढ़ और लखीमपुर में देर रात ओले गिरे। तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई. अचानक छोटे-छोटे पत्थर जैसे ओले गिरने से अफरा-तफरी मच गई. लोग ओलों को कटोरों में भरते दिखायी दिए.
अचानक मौसम में आए बदलाव से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से फसलों पर सकंट मंडराने लगा है. ग्रामीण इलाकों में सरसों की फसलें गिर गई हैं. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश गेहूं, मसूर और चना के लिए फायदेमंद है. सरसों और आलू की फसल को इससे नुकसान होगा.

गोंडा, सुल्तानपुर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बादल छाए हैं. आगरा समेत 25 जिले कोहरे की चपेट में हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो बुलंदशहर 6°C के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज से 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसका असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड का असर फिलहाल बरकरार रहेगा.
इससे पहले दो दिन तक पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में रहा. 50 ज्यादा जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक सिमट गई. हालत इतने खराब हो गए थे कि गाड़ियों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं. कई जिलों में भीषण कोहरे के चलते 22 हादसे हुए. इन हादसों में 70 गाड़ियां टकरा गईं और 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल हो गए.
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया-“पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में गिरावट हो रही थी, जो अब थमेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ेगा. 20 जनवरी से कोहरे से राहत मिल सकती है. बादल और बूंदाबांदी के बाद सर्दी के कम होने के आसार बन रहे हैं.”
















Leave a Reply