सपा प्रमुख अखिलेश यादव के भाई प्रतीक यादव ने अपर्णा यादव से तलाक लेने का फैसला किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा – स्वार्थी महिला ने मेरा परिवार बर्बाद कर दिया। इसने मेरी मेरी दिमागी हालत खराब कर दी है. हालांकि अपर्णा यादव या प्रतीक यादव ने तलाक को लेकर मीडिया को अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
प्रतीक यादव ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “मैं इस स्वार्थी औरत से जल्द से जल्द तलाक लेने जा रहा हूँ. इसने मेरे पारिवारिक रिश्ते बर्बाद कर दिए. इसका एकमात्र लक्ष्य है मशहूर और प्रभावशाली बनना. इस समय मेरी मानसिक स्थिति बहुत खराब है और इसे कोई परवाह नहीं. क्योंकि इसे सिर्फ अपनी ही चिंता है. मैंने कभी ऐसी बुरी आत्मा नहीं देखी, और मेरा दुर्भाग्य था कि मैंने इससे शादी की.”
साल 2012 में हुई थी अपर्णा-प्रतीक की शादी: अपर्णा और प्रतीक यादव की सगाई साल 2011 में हुई थी, इसके बाद 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे. यूपी की सबसे हाई प्रोफाइल शादियों में थी. इसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुई थीं, जिनमें सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और अनिल अंबानी का नाम था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2001 में एक बर्थडे पार्टी में अपर्णा से प्रतीक ने ईमेल आईडी लेकर प्यार का इजहार किया था. 10 साल तक दोनों रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी की थी. दोनों एक दूसरे को स्कूल के समय से जानते थे. अपर्णा-प्रतीक दो बच्चों के पिता हैं. उनकी दो बेटिया हैं, बड़ी बेटी का नाम प्रथमा तो छोटी का नाम प्रतीक्षा है.
कौन हैं अपर्णा यादव? अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. साल 2022 में यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले वह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं. साल 2017 में उन्होंने सपा के टिकट पर लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन बीजेपी उम्मीदवार रीता बहुगुणा जोशी से हार गई थीं. 2022 में भी वह सपा से टिकट की दावेदार थीं लेकिन चुनाव से पहले उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. लंबे समय बाद उनको राज्य महिला आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
कौन हैं प्रतीक यादव? प्रतीक यादव मौजूद सपा प्रमुख अखिलेश यादव के सौतेले छोटे भाई हैं. वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. प्रतीक यादव राजनीति से दूर हैं, उनको को बॉडी बिल्डिंग का शौक है. प्रतीक यादव खुद का अपना जिम भी चलाते हैं. वो रियल स्टेट और फिटनेस का बिजनेस करते हैं. उन्हें खुद भी बॉडी बिल्डिंग का शौक है.
















Leave a Reply