पश्चिमी UP में मौसम बदला, बारिश ने बढ़ायी फिर से कपकपी; 18 जिलों में ओले की आशंका

Spread the love

यूपी में मौसम एक बार फिर बदल गया है. नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बुलंदशहर समेत 6 जिलों में गुरुवार देर रात से ही रिमझिम बारिश हो रही है. तेज हवा के साथ रुक-रुक कर हो रही बारिश से गलन बढ़ गई है. लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। सड़कों पर सन्नाटा रहा.

बुलंदशहर में भी मौसम ऐसा कुछ हो गया कि लोग घरों दुबक गए सड़क पर सन्नाटा छा गया.

आज पूरे प्रदेश में बारिश का अलर्ट है. 18 जिलों में ओले पड़ सकते हैं. कहीं-कहीं आंधी की भी आशंका है. मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. ऐसे में वहां से आने वाली ठंड हवाएं सर्दी बढ़ाएंगी. आने वाले दिनों में पारा 3-4°C लुढ़क सकता है. कई जिलों में कोहरा भी पड़ सकता है. विजिबिलिटी 100 मीटर तक रह सकती है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो मुजफ्फरनगर सबसे ठंड रहा, यहां रात का पारा 4.8°C रिकॉर्ड किया गया. इसके बाद बरेली 6.3°C, मेरठ 7.1°C, अयोध्या 7.5°C और कानपुर 7.7°C रहा.

मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया- “प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. 2 दिन कई जिलों में बारिश हो सकती है. 25 जनवरी से मौसम साफ होने की संभावना है. उत्तरी पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *