भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन ने यूपी में 2027 का चुनावी बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने रविवार को कार्यकर्ताओं से कहा- कमर कस लीजिए, 2027 आ रहा है. देश में ऐसी ताकतें भी हैं, जो देश को काटने, बांटने में विश्वास करती हैं. ऐसी ताकतें चुनाव के समय ही जीवित होती है उनसे भी लड़ना है.
उन्होंने कहा- ऐसे लोग भी घूम रहे हैं, जिन्होंने संविधान को तार-तार किया, जिन्होंने यूपी के विकास को धता बताते हुए केवल अराजक लोगों को आगे बढ़ाया. हम भूले नहीं हैं कि बंदूक की नोक पर भी उत्तर प्रदेश की सरकार चलती थी, लेकिन आज यूपी की सरकार जनता के वोट से चल रही है.

नितिन नवीन ने कहा- यूपी जिस तरह विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है, कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. जो लोग राजनीति को टाइम पास समझते हैं. चुनाव आता है तो आते हैं और फिर विदेश चले जाते हैं, उन लोगों को सबक सिखाने का समय आ रहा है.

दरअसल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नवीन पहली बार मथुरा पहुंचे थे. कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया. बुलडोजर से फूल बरसाए. नितिन नवीन ने मंच से गदा लहराई. हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार किया. वृंदावन के छटीकरा रोड पर अक्षयपात्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ PM मोदी की ‘मन की बात’ सुनी.

CM योगी ने नितिन नवीन का स्वागत किया. भाजपा की जीत के लिए कार्यकर्ताओं से उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की अपील की. नितिन नवीन ने बांके बिहारी मंदिर जाकर दर्शन किये और पूजा-अर्चना की. उनके साथ यूपी BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी, सीएम योगी समेत संगठन के तमाम नेता भी मौजूद रहे.
















Leave a Reply