UP के बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, जिन्होंने नाराजगी जताते हुए गणतंत्र दिवस पर अपना इस्तीफा सौंपा था, उनके खिलाफ योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. अलंकार अग्निहोत्री को इस्तीफे मामले में निलंबित कर दिया गया है. इस पूरी जांच के दौरान अलंकार अग्निहोत्री DM कार्यालय शामली से अटैच रहेंगे. मामले की जांच मंडलायुक्त बरेली को सौंपी गई है.
इससे पहले, बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार को इस्तीफा देकर पूरे प्रदेश के प्रशासनिक वर्ग में खलबली मचा दी थी. अलंकार अग्निहोत्री ने प्रयागराज के माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुई घटना को लेकर अपना विरोध जताया था. उन्होंने राज्यपाल और निर्वाचन आयोग को भेजे गए 7 पेज के अपने इस्तीफा में सबसे नीचे लिखा है कि अब केंद्र एवं राज्य सरकार में न ही जनतंत्र है और न ही गणतंत्र है, बस भ्रमतंत्र है. देश में अब देशी सरकार नहीं विदेशी जनता पार्टी की सरकार है। उन्होंने यूजीसी बिल पर भी विरोध जताया है.

UGC,शंकराचार्य मामले से नाराज थे अलंकार अग्निहोत्री
गौरतलब है कि बरेली के नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सरकारी नीतियों विशेषकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों और शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद से जुड़े मामले पर नाराज थे. इसके बाद सोमवार, 26 जनवरी को सेवा से इस्तीफा दे दिया था.
छोड़ा सरकारी आवास
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने सोमवार देर रात अपना सरकारी आवास खाली कर दिया. इससे पहले वे जिलाधिकारी अविनाश सिंह आवास पर मिलने पहुंचे. वहां पर वरिष्ठ प्रशासन और पुलिस अधिकारी बातचीत में शामिल रहे. वापस आने पर उन्होंने आरोप लगाया है कि जिला अधिकारी आवास पर उन्हें 45 मिनट तक बंधक बनाया. किसी तरह छूट कर बाहर आए. देर रात लगभग 12:15 बजे उन्होंने सरकारी आवास को छोड़ दिया, घर का सामान एक ट्रक में भरकर वहां से रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक वो अभी बरेली में ही है लेकिन वो कहाँ गए इसको गोपनीय रखा गया. जाते वक्त उनके समर्थन में लोग नारे बाजी करते नजर आए.
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने की अलंकार अग्निहोत्री से बात
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से फोन पर बात की. शंकराचार्य बोले कि जो पद सरकार ने दिया था, उससे बड़ा पद धर्म के क्षेत्र में हम आपको देने का प्रस्ताव रखते हैं !!
















Leave a Reply