UGC के लोगों को नए नियमों पर ईमानदारी से विचार करना चाहिए: BJP MLA

Spread the love

अनिल कुमार मीणा, बुलंदशहर।
बुलंदशहर में भाजपा के सिकंदराबाद MLA लक्ष्मीराज सिंह ने कहा है UGC को लेकर अगर किसी को कोई समस्या है तो वह लिखकर दें, उनकी शिकायत को पीएम मोदी, सीएम योगी और UGC को भेजा जाएगा, ताकि जो उसमें खामियां हैं उनको दूर करने का काम करें.

उन्होंने कहा विद्यार्थियों की कोई जाति नहीं होती, कोई भेदभाव नहीं होता, इसलिए मुझे लगता है UGC के लोगों को सोचना चाहिए विचार करना चाहिए. सबको साथ रखने की बात है, जैसा सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास. इसमें किसी जाति के लोगों को अलग नहीं करना चाहिए. सबको साथ लेकर योजना बनानी चाहिए, सबका समावेश होना चाहिए, क्योंकि देश समानता की बात करता है. BJP MLA ने अपना उदाहरण देते हुए कहा विद्यार्थी काल में सब छात्र साथ खाना खाते थे. विद्यार्थियों की जाति विद्यार्थी होती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *