लखनऊ में पेट्रोल पंप पर फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो पक्षों के बीच लड़ाई दिख रही है और इसी बीच एक शख्स फायरिंग करते हुए दिखा. सोशल मीडिया एक्स पर शनिवार सुबह एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें युवकों के दो पक्ष मारपीट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के पारा मोहान रोड स्थित पेट्रोल पम्प पर दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें कई राउंड फायरिंग किए जाने का भी आरोप है. झगड़े के बीच डॉयल 112 की टीम भी मौके पर पहुंचते हुए नजर आ गई. जिसे देख कर मारपीट कर रहे युवक भाग निकले. वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक को कुछ लोग पीट रहे हैं. साथ ही एक शख्स के हाथ में तमंचा है जो अन्य युवकों पर फायरिंग कर रहा है. वहीं पीछे से एक 112 डायल पीसीआर वैन आती दिख रही है जिसे देखकर सभी युवक भागने लगे.
बताया जा रहा है कि मौके से एक स्कार्पियो सवार युवक को पकड़ा गया है. जिससे पारा पुलिस पूछताछ कर रही है. शुरुआती जांच के मुताबिक मारपीट करने वाले युवक इलाकाई हैं. जिनके बीच पहले भी विवाद होने की बात सामने आई है. उसी पुरानी रंजिश के चलते एक बार फिर छोटा सा विवाद बड़ा हो गया और पेट्रोल पंप पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट में फायरिंग भी हुई.
पुलिस का कहना है कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. अन्य आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जाएगा. आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. हालांकि अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर नहीं मिलने के मामले में शांतिभंग की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी.