0 1 min 2 mths
Spread the love

मेरठ-लखनऊ के बीच चलने वाली वंदेभारत ट्रेन का आज उद्घाटन हो गया. मेरठ सिटी स्टेशन पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्लेटफार्म नंबर एक से दोपहर 12:55 बजे ट्रेन रवाना हुई. पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. उद्घाटन के दिन आज 200 स्कूली बच्चे और पास वाले लोग निशुल्क यात्रा कर रहे हैं. वहीं  रविवार से नियमित चलेगी. मेरठ से ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए चलेगी. मंगलवार को संचालन नहीं होगा.

सांसद अरुण गोविल बोले- अब मेरठ से लखनऊ जाउंगा

मेरठ से भाजपा सांसद अरूण गोविल ने कहा, “आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है. आज मेरठ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री द्वारा इतना अच्छा तोहफा मिला है. इसका स्वागत हुआ है। इससे विकास को बहुत तेजी मिलेगी… मेरा रेलयात्रा का बहुत दिनों का वनवास है मेरा वनवास इसी ट्रेन से टूटेगा, जब मेरठ से लखनऊ जाउंगा.”

भाजपा महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज ने सांसद अरुण गोविल, राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर समेत अन्य नेताओं सहित स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

वंदेभारत में दीवान पब्लिक स्कूल, ऋषभ स्कूल, दर्शन स्कूल और लार्ड कृष्णा स्कूल के 50-50 बच्चे मुरादाबाद तक सफर करेंगे. उन्हें मुरादाबाद से बस द्वारा वापस लाया जाएगा. बरेली से उर्स में शामिल होने वाले लोग लखनऊ तक निशुल्क सफर करेंगे. शुक्रवार रात को ही वंदेभारत का रैक मेरठ पहुंच गया. इसका भगवा रंग है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news