नहर के किनारे दुपट्टा देख जिस लड़की को खोज रही थी पुलिस, वो मिली प्रेमी के घर

Spread the love

यूपी के फिरोजाबाद के जसराना क्षेत्र में एक लड़की को पुलिस और परिवार के सदस्‍य नहर में खोजते रहे जबकि वह अपने प्रेमी के यहां पहुंच गई थी. नहर में युवती की तलाश इसलिए की जा रही थी क्‍योंकि शनिवार की सुबह वहां लड़की की चप्‍पल और दुपट्टा मिला था. इससे परिवारीजनों को लड़की के नहर में कूदने की आशंका हुई. उन्‍होंने गोताखोरों को लाया और पुलिस की मदद से उसको नहर में खोजने का प्रयास जारी रहा.

नहर में लड़की की तलाश होती रही और लड़की अपने प्रेमी के यहां पर मिली. लड़की को बरामद करके पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है. थाना जसराना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भाभी से विवाद के बाद एक युवती घर से निकल गई थी. परिजनों ने लड़की की तलाश शुरू की तो शनिवार की सुबह नहर किनारे लड़की की चप्पल और दुपट्टा मिला. परिजन लड़की के नहर में कूदने की आशंका जताकर गोताखोरों को लगाया और पुलिस स्थानीय गोताखोर को बुलाकर शनिवार को सारा दिन मुस्तफाबाद नहर में रेस्क्यू चलाया, लेकिन लड़की का पता नहीं चला.

परिवार का कहना था कि लड़की का अपनी भाभी से शुक्रवार की देर रात को मोबाइल को लेकर झगड़ा हो गया था. झगड़े के बाद लड़की घर से निकल गई थी. लड़की अपने घर पर एक सुसाइड नोट भी लिखकर गई थी जिसमें लिखा हुआ था कि भाई मैं सबको बुरी लगती हूं. इसके साथ में उसने नहर में कूदने जाने की बात भी लिखी थी. रविवार को पुलिस को सूचना मिली कि लड़की रोहित पुत्र भूपत सिंह निवासी नगला खुशहाल नारखी के घर पर है. पुलिस ने दबिश देकर लड़की को बरामद कर लिया. लड़की के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ जसराना थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने लड़की को बरामद कर राहत की सांस ली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *