0 1 min 1 mth
Spread the love

बहराइच में भेड़िए के आतंक के बीच सुलतानपुर में दूध मुंही बच्ची को आधी रात को मां की चारपाई से सियार घसीट ले गया। चिल्लाने की आवाज पर मां और पिता दौड़े तो सियार बच्ची को छोड़कर भाग गया। इलाज के लिए सीएससी लाने पर चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया।

थाना क्षेत्र के दियरा कोड़रिया गांव के मोनू अपनी पत्नी अनवरी अपनी दूध मुंही बच्ची 2 माह काजल के साथ छप्पर युक्त मकान मे चारपाई पर लेटी थी। बगल की चारपाई पर पिता मोनू भी बच्चों के साथ लेटा था। आधी रात को दुध्रमुंही काजल को सियार चारपाई से लगभग 60 मीटर घसीट ले गया। उसके चिल्लाने की आवाज पर उसके माता-पिता खेत की तरफ दौड़े सियार उसे छोड़कर भाग गया। रात में ही बच्ची को इलाज के लिए सीएससी मोतीपुर लाया गया। सर में घाव था चिकित्सक ने मृत्यु घोषित कर दिया। 

सूचना पर सुबह एसडीम जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा, डीएफओ अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर बीके यादव, उप निरीक्षक वन विभाग चंद्रप्रकाश घटना की जांच पड़ताल की। थानध्यक्ष मोतिगरपुर तरुण पटेल घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम भेजा। डीएफओ ने बताया कि टीम लगाकर जांच की जा रही ।है ग्रामीणों के मुताबिक सियार से घटना बताई जा रही है। देखने से जंगली जानवर लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news