UP में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी में अभी तक कोई समझौत नहीं हो सकता है. लेकिन दोनों अपनी-अपनी तैयारी में जोर-शोर से जुटे हैं. सपा सभी 10 सीटों पर अपने चुनाव प्रभारी उतार चुकी है तो वहीं कांग्रेस ने पिछले दिनों 10 विधानसभा सीटों पर पर्यवेक्षकों के ऐलान के बाद अब मीडिया प्रभारी भी घोषित कर दिये हैं.
- कानपुर जिले की सीसामऊ विधानसभा सीट के लिए अत्हर नईम को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से हिमांशु गुर्जर को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से सुधीर पाठक को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- गाजियाबाद की गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से आशुतोष गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- मिर्जापुर की मंझवा विधानसभा सीट से मिन्हाज अहमद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट से मोहम्मद हसीब अहमद को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- अंबेडकरनगर की कटेहरी विधानसभा सीट से अवधेश मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से संजय तिवारी को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से गोपाल मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.
- मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से शशिभूषण सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया है.