यूपी में बारिश-तेज हवाओं का मौसम अगले दो दिन ऐसा ही रहेगा, सुल्तानपुर के हालात बेहद खराब

Spread the love

यूपी के तराई और पूर्वी इलाकों में जारी भारी बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला अगले दो दिनों तक इसी तरह जारी रहेगा. हालांकि, अब किसानों को नुकसान का भय सताने लगा है. सबसे ज्यादा हालात सुल्तानपुर के खराब हो रहे है. यहां करीब 36 घंटे के ऊपर हुई भारी बरसात से सात लाख से अधिक की आबादी बिजली से प्रभावित हुई है। 100 से अधिक गांवों में जलभराव से आवागन की समस्या उतपन्न हुई है।बारिश का पानी 1000 घरों में कमर तक भर गया है. कई गांवों के संपर्क मार्ग कट गये है. रस्सी के सहारे फंसे लोगों को घर से बाहर निकाला जा रहा है.

मौसम विभाग के अनुसार  प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रविवार को भी मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं. इसके बाद मानसून के कमजोर पड़ने के संकेत हैं.

किसानों की सांसें अटकी

पिछले दो दिनों से UP में मानसून छाया हुआ है. पूर्वी और तराई क्षेत्रों समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. कहीं कहीं अत्यधिक भारी बारिश और खेतों में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली और हरी सब्जियां उगाने वाले किसानों के माथे पर अब चिंता की रेखाएं हैं. उन्हें इस मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं से फसल के खराब होने और नुकसान का डर सता रहा है.

शनिवार को यूपी के तराई क्षेत्र के महराजगंज, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर व आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ जमकर बरसात हुई. इस दौरान 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वा हवाएं भी चलीं. भारी बारिश और तेज हवाओं के असर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. लोगों को हवा में  ठंडक का एहसास हुआ. शनिवार के लिए पूर्वी, तराई और अवध क्षेत्र के लगभग 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है.

लखनऊ में रुक-रुक कर हो रही बारिश
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश का सिलसिला शनिवार तक जारी रहा. तेज हवाओं और तापमान में गिरावट ने लोगों को ठंड का अहसास कराया. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान महज 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *