UP के बिजनौर जिले में एक तेंदुए ने होमगार्ड के एक जवान और उनके बच्चों पर हमला कर दिया. सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए की लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. घटना शुक्रवार शाम को अमननगर गांव में हुई. प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) ज्ञान सिंह ने बताया कि होमगार्ड जवान सुरेंद्र अपने बच्चों दिशा (20), रेशू (14) और दीपांशु (18) के साथ घर के पीछे ट्यूबवेल पर गया था. इस दौरान आम के पेड़ पर बैठा तेंदुआ ने सुरेंद्र पर झपट पड़ा.
ग्रामीणों ने तेंदुए की लाठी-डंडों से की पिटाई
ग्रामीणों से मिली जानकारी का हवाला देते हुए सिंह ने बताया कि दिशा ने हिम्मत दिखाते हुए पीछे से तेंदुए के पैर पकड़ लिए और रेशू और दीपांशु ने अपने पिता को बचाने के लिए 10 मिनट तक तेंदुए से संघर्ष किया. बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तेंदुए की लाठी-डंडों से पिटाई की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि सुरेंद्र का यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
डीएफओ ज्ञान सिंह ने आगे बताया कि तेंदुए की मौत की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है. साथ ही तेंदुए का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. रेंजर रजनीश तोमर ने बताया कि मृतक तेंदुआ करीब तीन साल की मादा तेंदुआ है. इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है.
















Leave a Reply