0 1 min 2 weeks
Spread the love

MP के मैहर के पास यात्रियों से भरी एक बस हादसे की शिकार हो गई. जानकारी के मुताबिक, बस तेज रफ्तार में थी. वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में अब तक 9 यात्रियों की मौत हो चुकी है. वहीं 23 के करीब यात्री घायल बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. बस उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर मैहर के पास नादन देहात थाना क्षेत्र में हुआ है. 

गैस कटर की मदद से यात्रियों को निकाला गया बाहर जानकारी के मुताबिक, आभा ट्रेवल्स की स्लीपर बस शनिवार रात 11 बजे प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सड़क किनारे एक ट्रक खड़ा था. बस की रफ्तार काफी तेज थी. तभी बस ट्रक से टकरा गई. तेज स्पीड होने के चलते बस की आधी चेसिस और बॉडी टूटकर बिखर गई. हादसे के बाद यात्री बस के अंदर फंस गए. जेसीबी और गैस कटर की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया.

अब तक 9 यात्रियों की मौत बस की केबिन और आगे की सीटों पर बैठे यात्री हादसे की जद में आ गए. घटनास्थल पर ही 6 यात्रियों की मौत हो गई. आनन-फानन में अन्य यात्रियों को एंबुलेंस की मदद से देर रात अमरपाटन और मैहर की अस्पतालों में भेजा गया. मृतकों की संख्या बढ़कर अब 9 हो चुकी है. वहीं 23 यात्री इस हादसे में घायल हो गए हैं. दो घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला.

करीब दो दर्जन यात्री घायल  मैहर के पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि ऐसी जानकारी है कि यह बस प्रयागराज से नागपुर जा रही थी. जब यह बस देहात थाना क्षेत्र के आगे आई है तब एक पत्थर से भरे ट्रक से टकरा गई. टक्कर काफी जोरदार थी. बस का अगला हिस्सा काफी डैमेज हो गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. मौके पर छह यात्रियों की मौत हो गई. करीब 23 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं. ऐसी जानकारी है कि अस्पताल में भर्ती घायलों में तीन और की मौत हो गई है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news