बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जख्मी हो गए हैं. लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ करते समय गलती से उनके घुटने में गोली लग गई. उन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया है.
यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है. कहा जा रहा है कि गोविंदा आईसीयू में भर्ती हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
गोविंदा को कैसे लगी गोली?
गोविंदा को गोली लगने की घटना आज सुबह 4 बजकर 45 मिनट के आसपास की है. गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया है कि एक्टर कोलकाता जाने की तैरारी में थे. उनकी पत्नी सुनीता पहले ही कोलकाता में थीं. लेकिन घर से निकलने से पहले वो अपनी लाइसेंस रिवॉल्वर को साफ करके केस में रख रहे थे. तभी गन उनके हाथ से छूटकर गिर गई और मिसफायर होने से उनके घुटने में गोली लग गई.
गोविंदा ने अस्पताल से दिया हेल्थ अपडेट
गोली लगने के बाद गोविंदा ने अब खुद अपने तमाम चाहने वालों को खुद ही अपना हेल्थ अपडेट दिया है. एक्टर ने कहा- मैं अब खतरे से बाहर हूं. गलती से गोली चल गई थी. बाबा का आशीर्वाद है. मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं. अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं.
गोविंदा ने आगे कहा- आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है. मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का.
















Leave a Reply