यूपी में अगले दो दिन तीखी गर्मी परेशान करेगी. हालांकि, पछुआ हवा चलने से राहत मिलने के आसार हैं. वहीं, कई जगहों पर बूंदाबांदी की भी भविष्यवाणी की गई है. बीते दिनों की बारिश से सुहाना हुआ मौसम फिर अपने तीखे तेवरों से परेशान कर रहा है.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि फिलहाल 2 अक्तूबर तक तीखी गर्मी परेशान करेगी. लखनऊ में तो अभी पांच दिन तक मौसम एकदम शुष्क रहने के आसार हैं. हालांकि, तीन अक्तूबर को जिस सिस्टम के सक्रिय होने के आसार दिख रहे हैं, यदि वो सही समय पर सक्रिय हो जाता है तो पछुआ चलने से तापमान की तेजी रुकेगी.
आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, बुधवार को भी मौसम ऐसे ही शुष्क बना रहेगा. प्रदेश की पूर्वी तराई बेल्ट में बृहस्पतिवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. पश्चिमी भाग के तराई इलाकों में भी बूंदाबांदी के आसार हैं. पारे का बढ़ना भी जारी है पर बृहस्पतिवार को पछुआ चलने के बाद पारे का चढ़ना रुकेगा.