0 1 min 2 weeks
Spread the love

UP के बरेली में संचालित हो रही अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया. धमाके से आसपास के पांच मकान गिरकर धराशायी हो गए. एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए. मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कराया.

घटना सिरौली थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर की है. पिछले कई दिनों से रहमान शाह नाम के व्यक्ति के घर में अवैध रूप से पटाखे और बम बनाने का काम चल रहा था. पटाखा और बम बनाने के लिए घरों से लोग आकर यहां काम करते थे. बुधवार की शाम करीब तीन बजे के आसपास एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज से पूरे गांव में दहशत फैल गई. धमाका इतनी तेज था कि आसपास रहने वाले रहमान शाह, रुखसार, इसरार खां, बाबू शाह और पीर शाह के घर पूरी तरह से धराशायी हो गए. 

अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसडीएम, सीओ आंवला पुलिस और दमकल टीम के साथ मौके पर पहुंची. दमकल ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया. मलबे से एक बच्चे समेत तीन लोगों के शवों को बरामद किया जबकि पांच घायलों को भी मलबे से निकाला गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार अभी कई और लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना है. राहत बचाव कार्य जारी है.

कुछ दिन पहले भी इसी क्षेत्र में हुआ था धमाका अवैध पटाखा फैक्ट्री में पटाखा में जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें रुखसार की पत्नी रुखसाना, एक बच्चा और एक पुरुषा शामिल है. बच्चे की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. बता दें कि पिछले दिनों भी इसी क्षेत्र में पटाखा से धमाका हो चुका है तब नाजिम के घर धमाका हुआ था. बुधवार को रहमान शाह के घर धमाका हुआ है. रहमान शाह नाजिम का रिश्तेदार बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news