बजट से हिला लखनऊ-कानपुर से दिल्ली तक सर्राफा बाजार, सोना 4 हजार रुपये गिरा, चांदी भी धड़ाम

Spread the love

Budget 2024 में सोना-चांदी (Gold-Silver) को लेकर की गयी घोषणा से सोने की कीमत में यकायक गिरावट (Gold Rate Fall) दर्ज की गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बजट भाषण खत्म होने के साथ ही सोने के भाव में लगभग 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक की कमी आई.

एमसीएक्स पर कहां पहुंचा दाम 
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि सोने और चांदी के साथ ही अन्य मेटल्स पर कस्टम ड्यूटी को घटाया जाएगा. सरकार ने सोना (Gold) व चांदी (Silver) पर पहले से ही लागू किए गए कस्टम ड्यूटी को कम किया है. जिसके बाद यह 6% हो चुका है. इस एक ऐलान के साथ ही सोने की कीमतों पर तत्काल प्रभाव से सोना 4000 रुपये तक सस्ता हुआ. चांदी के भाव में भी बड़ी कमी देखी गई.

सर्राफा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 6% की कटौती के प्रस्ताव के बाद घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में 4.0% से अधिक की गिरावट आई।
हमारा मानना ​​है कि हालिया बजट घोषणा के बाद घरेलू सर्राफा कीमतों में अस्थिरता जारी रहने की संभावना है। जब तक कीमत पूरी तरह से कम न हो जाए तब तक व्यापारियों को नई खरीदारी से बचना चाहिए; शुल्क कटौती से संबंधित प्रभाव.
-अनुज गुप्ता, बुलियन मार्केट एक्सपर्ट

सोमवार और मंगलवार को सोने के दाम
MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स कारोबार के समय मंगलवार के दिन 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. जैसे ही सोने पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा हुई इसमें तेजी से गिरावट दर्ज हुई. 68,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर जा पहुंचा. इसके तहत देखें तो महज कुछ ही घंटों में 4,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सोने के दाम में कमी दर्ज की गई. इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी सोमवार को 72,718 रुपये पर दाम की क्लोजिंग हुई. 

चांदी के दाम में भी गिरावट 
सोने के भाव तो गिरे ही इसके साथ ही चांदी भी देखते ही देखते चमक खो बैठा. चांदी की कीमत (Silver Price) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर  89,015 रुपये दर्ज हुई.  एकाएक इसमें भी तेज गिरावट आते देखा गया. ये कीमती धातु भी 4,740 रुपये तक सस्ती हुई जिससे 84,275 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *