दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार रात निधन हो गया है. 86 वर्ष की उम्र में उन्होंने मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन से कारोबारी से लेकर मनोरंजन, राजनीति, खेल जगत तक शोक पसर गया है. इस मौके पर महाराष्ट्र सरकार ने सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि के लिए NCPA में रखा गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ऐलान किया है.
महाराष्ट्र और झारखंड सरकार ने टाटा के निधन पर एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि राज्य में सभी मनोरंजन और जश्न के कार्यक्रम रद्द रहेंगे. साथ ही उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
टाटा के परिवार ने एक बयान में कहा, ‘हम – उनके भाई, बहन और परिवार, उन सभी लोगों से मिले प्यार और सम्मान से सांत्वना और सुकून पाते हैं, जो उनका सम्मान करते थे. हालांकि, अब रतन टाटा व्यक्तिगत रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी विनम्रता, उदारता और उद्देश्य की विरासत भावी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी.’ टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने एक बयान में रतन टाटा को अपना ‘मित्र और मार्गदर्शक’ बताया.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा- यह एक युग का अंत
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने लिखा, ‘रतन टाटा का निधन एक युग का अंत है. वह भारती उद्योग के आधुनिकिकरण से गहराई तक जुड़े हुए थे. उनके साथ कई मौकों पर बात करने का मुझे सौभाग्य मिला….
मुंबई में पुलिस ने बंद की मरीन ड्राइव
मुंबई में ओबेरॉय होटल के आगे से मरीन ड्राइव को पुलिस ने बंद कर दिया है. खबर है कि NCPA जाने वाली सड़क की पुलिस ने घेराबंदी कर दी है. अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए उद्योगपति रतन टाटा के पार्थिव शरीर को NCPA में रखा जाएगा. शाम 4 बजे के आसपास उनका अंतिम संस्कार होगा.
अमित शाह होंगे रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में भारत सरकार की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. उद्योगपति के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएल टाटा से बात की और दुख जताया. पीएम मोदी 19वीं ईस्ट एशिया समिट में शामिल होने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर लाओस रवाना हो गए हैं.
सचिन तेंडुलकर पहुंचे
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर उद्योगपति रतन टाटा के कोलाबा स्थित आवास पर पहुंचे हैं. देर रात टाटा के पार्थिव शरीर को ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से उनके आवास पर लाया गया था.
रोहित शर्मा ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, ‘ऐसा व्यक्ति, जिसका दिल सोने की तरह था. सर, आप हमेशा ऐसे शख्स के तौर पर याद किए जाएंगे, जिसने अपना जीवन दूसरों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए जिया.’
राहुल गांधी ने किया रतन टाटा को याद
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लिखा, ‘रतन टाटा एक दूरदर्शी व्यक्ति थे. उन्होंने व्यापार और परोपकार दोनों में ही अमिट छाप छोड़ी है. उनके परिवार और टाटा समुदाय के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
रतन टाटा के असिस्टेंट शांतनु नायडू ने क्या कहा
रतन टाटा के भरोसेमंद सहयोगी 30 साल के शांतनु नायडू ने कहा, ‘अब इस दोस्ती के बाद मेरे अंदर जो खालीपन बचा है, मैं पूरा जीवन उसे भरने की कोशिश में बिता दूंगा. प्यार के लिए दुख की कीमत चुकानी पड़ती है. अलविता मेरे लाइटहाउस.’ उन्होंने रतन टाटा के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है.
रतन टाटा के निधन पर क्या बोले गौतम अडानी
गौतम अडानी ने कहा कि भारत ने ‘एक दिग्गज, एक दूरदर्शी व्यक्ति को खो दिया है जिन्होंने आधुनिक भारत के मार्ग को फिर से परिभाषित किया.’ उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘रतन टाटा सिर्फ एक कारोबारी नेता नहीं थे, उन्होंने ईमानदारी, करुणा और व्यापक भलाई के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के साथ भारत की भावना को मूर्त रूप दिया. उनके जैसे दिग्गज अमर रहते हैं. ओम शांति.’















Leave a Reply