मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान पर रतन टाटा का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पहले NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के बाद रतन टाटा के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया गया . मुंबई के वर्ली स्थित श्मशान घाट पर कुछ देर बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
मालूम हो कि टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा का 86 साल की उम्र में बुधवार रात को निधन हो गया. उन्होंने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली. उनका पार्थिव शरीर मुंबई के NCPA ग्राउंड में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां भारी तादाद में लोग उन्हें श्रद्धांजलि दी. नेताओं से लेकर अभिनेता, खिलाड़ी और आम लोगों तक उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. उद्धव ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, राज ठाकरे से लेकर कुमार मंगलम बिड़ला.
ब्रिटेन के मंत्री ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि
ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स ने दिवंगत रतन टाटा को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें उद्योग जगत का ‘‘रत्न’’ बताया और कहा कि टाटा ने ब्रिटिश उद्योग को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बुधवार रात टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा के निधन की खबर सामने आने के तुरंत बाद मंत्री ने सोशल मीडिया पर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. टाटा को मुंबई स्थित अपनी कंपनी को ब्रिटेन में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक के रूप में प्रतिष्ठा दिलाने का श्रेय दिया जाता है. टाटा समूह के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान ही बहुराष्ट्रीय कंपनी ने ब्रिटेन में कई उच्च-स्तरीय अधिग्रहण किए – जिसमें एंग्लो-डच स्टील निर्माता कोरस, लक्जरी कार ब्रांड जगुआर और लैंड रोवर (जेएलआर) तथा प्रसिद्ध वैश्विक चाय ब्रांड टेटली का अधिग्रहण शामिल था.















Leave a Reply