हाथ में हथकड़ी लगाकर कैदी को ताजमहल दिखाने लाई हरियाणा पुलिस और फिर हुआ ये

Spread the love

एक कैदी की ताजमहल देखने की हसरत पूरी नहीं हो सकी. पुलिसकर्मी के साथ आगरा आए हाथ में हथकड़ी लगे बंदी को देखकर सीआईएसएफ ने उन्हें ताज में प्रवेश देने से रोक दिया. इसका वीडियो वायरल होने पर घटना चर्चा का विषय बनी गई. हरियाणा पुलिस का एक सिपाही बंदी को हथकड़ी में बांधकर ताजमहल देखने पहुंचा. लोगों ने देखा तो वीडियो बनाने लगे। वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया तो यह वायरल हो गया. 

वायरल वीडियो में तीन पुलिसकर्मियों के साथ एक युवक था जिसके हाथ में हथकड़ी लगी थी. एक सिपाही के पास हथियार भी था. उसे यलो जोन में ही हथियार के साथ जाने से रोक दिया गया. उस समय युवक ने हथकड़ी वाले हाथ को जेब में डाल रखा था. यलो जोन को पार कर सिपाही हथकड़ी लगे युवक को लेकर ताजमहल के गेट तक जा पहुंचा. ताजमहल में प्रवेश पाने के लिए पुलिस ने आरोपी को अपनी पकड़ से छोड़ दिया था. बंदी के हाथ में तो हथकड़ी लगी थी. उसने जंजीर को जेब में रख रखा था. यहां गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने हथकड़ी लगे बंदी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी.

हरियाणा पुलिस से बात की

एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद का कहना है कि ये घटना दो दिन पहले की है. वीडियो के आधार पर हरियाणा पुलिस से बात कर जांच की जाएगी. वहीं, ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने कहा कि ताज के गेट पर जब युवक के हाथ में हथकड़ी देखी तो उन्होंने उसे जाने से रोक दिया.

तेजोमहालय में जलाभिषेक मामले में सुनवाई 16 को

तेजोमहालय में सावन के महीने में जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक की मांग को लेकर अब अदालत में 16 अगस्त को सुनवाई होगी. योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर अजय तोमर ने अपने अधिवक्ता शिव आधार सिंह तोमर के द्वारा आगरा लघुवाद न्यायालय में वाद दायर किया है. ये वाद 23 जुलाई को आगरा न्यायालय में दायर किया गया था जिसमें याचिकाकर्ता कुवर अजय तोमर की ओर उनके वकील ने बहस की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *