आमिर खान निभाएंगे किशोर कुमार का किरदार, ‘बर्फी’ वाले अनुराग बसु करेंगे डायरेक्ट

Spread the love

एक्टर और सिंगर किशोर कुमार इंडियन सिनेमा के सबसे यादगार नामों में से एक हैं. अपने मस्ती भरे गानों और रियल लाइफ में अतरंगी और मजेदार बर्ताव के लिए मशहूर किशोर कुमार की जिंदगी को बड़े पर्दे पर उतारने की कोशिशें बॉलीवुड में काफी समय से होती रही हैं. मगर अब जो खबर आ रही है अगर वो सच निकली तो यकीनन जनता इस बायोपिक को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हो जाएगी. खबर आ रही है कि किशोर कुमार की बायोपिक के लिए बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को अप्रोच किया गया है. 

आमिर खान बनेंगे किशोर कुमार 

पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान को किशोर कुमार की बायोपिक ऑफर की गई है. इस बायोपिक को ‘बर्फी’ और ‘लूडो’ बनाने वाले डायरेक्टर अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया कि आमिर और अनुराग ‘प्रोड्यूसर भूषण कुमार के लिए किशोर कुमार की बायोपिक बनाने पर डिस्कशन कर रहे हैं.’ दोनों की 4-5 मीटिंग्स हो चुकी हैं. 

सूत्र ने आगे बताया, ‘किशोर कुमार बायोपिक एक ऐसा सब्जेक्ट है जो अनुराग बसु और भूषण कुमार, दोनों के दिल के बहुत करीब है. और दोनों इसे बेस्ट पॉसिबल तरीके से शानदार फिल्म बनाने पर डिस्कशन कर रहे हैं. आमिर भी किशोर कुमार के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें एक लेजेंड की लाइफ को स्क्रीन पर उतारने के लिए अनुराग का विजन बहुत पसंद आया. फिल्ममेकर ने इसे बहुत अलग तरीके से ट्रीट किया है, और आमिर को यही बात सबसे ज्यादा अच्छी लग रही है.’ 

गुलशन कुमार की बायोपिक में भी थी आमिर के होने की खबर

कुछ साल पहले ये खबर बहुत चर्चा में थी कि सुपरस्टार आमिर खान मशहूर भजन गायक और टी सीरीज के फाउंडर गुलशन कुमार की बायोपिक में काम करने वाले हैं. 

बाद में इस खबर से जुड़ा कोई और डेवलपमेंट सामने नहीं आया. लेकिन अपने प्रोडक्शन में बनी ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन के समय आमिर ने कई इंटरव्यू में कहा कि आजकल वो संगीत सीख रहे हैं और अब अच्छा गाने लगे हैं. आमिर की इस बात को लोगों ने गुलसन कुमार बायोपिक करने का हिंट समझा. मगर अब आमिर की ट्रेनिंग उन्हें किशोर कुमार बन ने में मददगार साबित होगी. 

आमिर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी अगली फिल्म ‘तारे जमीं पर’ बनकर तैयार है. ये फिल्म क्रिसमस में बड़े पर्दे पर रिलीज होने जा रही थी मगर अब रिपोर्ट्स हैं कि इसे अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *