खाना बनाते समय कढ़ाही में गिरा मोबाइल, बैटरी में ब्लास्ट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत

Spread the love

MP में भिंड जिले के लहार में एक युवक की जरा सी लापरवाही से उसकी मौत हो गई. दरअसल युवक शर्ट की जेब में मोबाइल रखकर खाना बना रहा था, इसी दौरान झुकने पर गर्म तेल की कढ़ाही में अचानक उसका मोबाइल गिर गया और बैटरी में ब्लास्ट हो गया जिसके चलते कढ़ाही का खौलता तेल उसके ऊपर आ गया और वह बुरी तरह झुलस गया.

इसके बाद उसे सिविल अस्पताल लहार ले जाया गया, जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में पुल पर लगे जाम के चलते एंबुलेंस नहीं निकल सकी और दूसरे लम्बे रास्ते से जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया.

मृतक का नाम चंद्र प्रकाश पुत्र रामप्रकाश दोहरे है। युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसका मोबाइल शर्ट की जेब में था और गैस चूल्हा जमीन पर रखा हुआ था. ऐसे में जरा सा झुकते ही उसका मोबाइल तेल वाली कढ़ाही में गिर गया और यह हादसा हो गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेल से झुलसे युवक को जब उसके परिजन एंबुलेंस से इलाज के लिए ग्वालियर लेकर जा रहे थे, तो रास्त में सेंवढ़ा की सिंध नदी पर बने छोटे पुल पर जाम लगा मिला. इसके बाद एंबुलेंस को थरेट, इंदरगढ़, डबरा होते हुए करीब 80 किलोमीटर लम्बे रास्ते से घुमाकर ग्वालियर ले जाना पड़ा. इससे एंबुलेंस को अस्पताल पहुंचने में दो घंटे लग गए.

हादसे के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के चाचा ने बताया कि चंद्र प्रकाश अपने घर पर सब्जी बना रहा था. अचानक से गर्म तेल में मोबाइल गिर गया और ब्लास्ट हुआ, जिससे पूरा तेल और आग की लौ से उसका शरीर जल गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले गए, लेकिन वो नहीं बच सका.

परिजनों ने बताया कि अगर समय रहते चंद्रप्रकाश ग्वालियर के अस्पताल पहुंच जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी. मृतक चंद्र प्रकाश की बुधपुरा इलाके के नजदीक एक पंक्चर की दुकान है. इसी से वह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था. वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया है जिनमें से बेटी 14 साल की है और बेटा 8 साल का है. जिस समय यह घटना हुई तब चंद्रप्रकाश की पत्नी अपनी भैंस को चारा खिला रही थी और वह उसकी मदद करते हुए खाना बना रहा था. चंद्र प्रकाश की शादी 18 साल पहले हुई थी.

इस हादसे को लेकर लहार थाना पुलिस ने अखलेश पुत्र धनपत लाल दोहरे की फरियाद पर धारा 194 BNS के तहत अपराध क्र.36/24 कायम किया है, जिसमें बताया गया है कि मृतक की मौत मोबाइल फटने के कारण हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *