0 1 min 1 mth
Spread the love

यूपी के विधानसभा उपचुनाव के बीच सीएम योगी शनिवार को करहल पहुंचे. सपा के गढ़ में सीएम योगी ने अखिलेश और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने आपातकाल में मुलायम सिंह को जेल भेजा था. लोहिया के कहे के विपरीत आज सपा परिवार में सभी पद चाहती है. वो कांग्रेस की गोद में खेल रही है. करहल उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी के लिए आयोजित सभा में सीएम बांके बिहारी का जयघोष लगाते हुए सीएम योगी ने कहा, सपा के कृत्यों से नेताजी को कष्ट हो रहा होगा. कैसे उनके सुपुत्र ने पार्टी को कांग्रेस के पास गिरवी रख दिया है. बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है. ऐसा काम कर लेता है कि मैनपुरी वासियों के सामने संकट खड़ा हो जाता है. उन्होंने कहा कि भाजपा ही कृष्ण कन्हैया का सम्मान करेगी. आखिर कृष्ण कन्हैया और कब तक इंतजार करेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि मथुरा और वृंदावन का विकास करोड़ों रुपये की योजनाओं से हो रहा है. ये क्षेत्र पांच हजार वर्ष पहले के कालखंड में जा रहा है.

अयोध्या, मथुरा, काशी जाने से इनका वोट खिसकता है

सीएम योगी बोले-भाजपा ने कहा था रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे तो कर दिखाया. अब हम कहते हैं कृष्ण कन्हैया हम आएंगे…भावनाओं का सम्मान कराएंगे. क्या सपा सहमत है. सीएम योगी ने कहा, हमारे कृष्ण कब तक इंतजार करेंगे. मैं द्वारिका गया तो वहां काम देखा. पीएम वहां कायाकल्प कर रहे हैं. कृष्ण ने द्वारिका जाकर द्वारिकाधीश बनकर काम किया. अखिलेश यादव आज तक दर्शन करने नहीं गए. उन्हें लगा वोट खिसक जाएगा. अयोध्या, मथुरा और काशी जाने पर इनका वोट खिसकता है. सपा से कहिए कन्हैया का सम्मान नहीं करते तो हम भी बाय-बाय करते हैं.

370 बहाल कर देश की एकता को दी जा रही चुनौती

मुख्यमंत्री ने कहा कि भीमराव आंबेडकर की भावना के विरुद्ध कांग्रेस ने संविधान में जो धारा 370 जोड़ी थी, वो प्रधानमंत्री ने समाप्त कर दी है जबकि 20 दिन पहले जम्मू कश्मीर की विधानसभा में धारा 370 को फिर से बहाल करने का प्रस्ताव पारित हुआ है. कांग्रेस और सपा इसका समर्थन कर रही है लेकिन इसे वापस लाने की कोशिश कर देश की एकता और अखंडता को चुनौती दी जा रही है. आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है, आखिर इन्हें ये अधिकार किसने दे दिया.

एक रहेंगे तो नेक रहेंगे

घिरोर में सीएम ने कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे और अब एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. सेफ रहेंगे. वहीं बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था का दावा करते हुए उन्होंने फिर दोहराया कि बेटी को छेड़ने वाले का अगले चौराहे पर यमराज इंतजार करते हैं. आज माफिया कब्जा नहीं कर सकता है.

क्या लोगों को एक-एक लाख रुपये मिल गए

मुख्यमंत्री ने पूछा कि खटाखट-खटाखट की बात करने वालों ने क्या किसी को एक लाख रुपया दिया है. संविधान और आरक्षण खत्म करने का झूठ फैलाया गया। मोदी की सरकार बन गई क्या संविधान और आरक्षण खत्म हुआ है. उन्होंने कहा कि 80 करोड़ में से 15 करोड़ लोगों को फ्री में राशन मिल रहा है. 5 लाख गरीबों को घर दिए गए। 10 करोड़ शौचालय बनाए गए. 10 करोड़ घरों में निशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए. 12 करोड़ लोगों को सम्मान निधि मिल रही है. देश में 50 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा गया है. संपत्ति पर कब्जा करने वालोंको सरकार सबक सिखा रही है.

भाजपा विकास और कल्याण की पार्टी

सीएम ने कहा कि मैनपुरी, एटा, इटावा, आगरा, अलीगढ़ के युवा सेना में भर्ती होकर देश की रक्षा करते हैं. अगर नेताजी होते तो कांग्रेस का विरोध करते. सपा नेताजी के आदर्शों से दूर होती जा रही है. एक तरफ नेताजी की भावना के विपरीत आचरण करने वाली सपा है और दूसरी तरफ वर्ग भेद के बिना विकास करने वाली भाजपा है. भाजपा विकास और कल्याण की पार्टी है. उन्होंने फिर कहा कि बंटोगे तो कटोगे, एक रहोगे तो सेफ रहोगे इसलिए भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप सिंह यादव की झोली 20 नवंबर को वोटों से भर दें. इस चुनाव में एक परिवार चुनाव में नजर आता है और फिर गायब हो जाता है. हमारे प्रत्याशी हमेशा सेवा करेंगे जितना कहेंगे उतना विकास इस इलाके में आएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news