0 1 min 1 mth
Spread the love

लखनऊ की हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक्सप्रेसवे पर खड़े कंटेनर को पीछे से टक्कर मार दी जिससे स्कॉर्पियो सवार पिता व दो पुत्र की मौत हो गई.

घायलों की पहचान

जानकारी के अनुसार घायलों की पहचान गाजियाबाद निवासी संजय कुमार (50), उनके बेटे गौरव (35) और सौरभ (30) के रूप में हुई है. ये तीनों युवक गाजियाबाद से स्कॉर्पियो पर सवार होकर बिहार के गया जिले जा रहे थे. हादसा मटरिया गांव के पास हुआ, जहां उनकी कार कंटेनर से टकरा गई.

कोतवाल चंद्रकांत मिश्रा ने बताया कि सुबह के समय जब ये तीनों लोग अपने वाहन से जा रहे थे, तब लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक खड़ा हुआ कंटेनर उनकी गाड़ी के सामने आ गया. स्कॉर्पियो की गति बहुत तेज थी और पीछे से कंटेनर में घुसते ही यह बड़ा हादसा हो गया. हादसे में स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद घायलों को बाहर निकालने में काफी समय लगा.

मौके पर पहुंची यूपीईडीए और पुलिस टीम

यूपीईडीए और पुलिस टीम ने की तत्परता से मदद सूचना मिलने के बाद यूपीडा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. यूपीडा की टीम ने तत्परता से घायलों को बाहर निकाला और उन्हें तत्काल लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा, जहां इलाज के दौरान तीनों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर एक्सप्रेसवे पर ऐसे हादसे होते रहते हैं, खासकर जब बड़े वाहन, जैसे कंटेनर, अचानक खड़े होते हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा बढ़ाई जाए और खड़े वाहनों को लेकर सख्त नियम बनाए जाएं, ताकि इस तरह के दुर्घटनाओं को रोका जा सके. घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news