कानपुर कलक्टगंज के सिरकीमोहाल चौकी के सामने स्कूटी सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर शिक्षिका की चेन लूट ली. इसके बाद वहां से भाग निकले. शिक्षिका की चीख सुन राहगीर दौड़े लेकिन चंद मिनट में ही लुटेरे भीड़ में ओझल हो गए. सूचना पर कलक्टरगज थाने की पुलिस फोर्स जांच करने को पहुंची. CCTV फुटेज की मदद से पुलिस स्कूटी सवार दोनों लुटेरों की तलाश में जुटी है.
चौकी के सामने लूट के बाद इलाके के व्यापारियों में आक्रोश
हूलागंज के कछियाना निवासी शिक्षक महेंद्र शर्मा होम ट्यूशन पढ़ाते हैं. पत्नी विनीता भी प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका हैं। महेंद्र ने बताया कि शनिवार रात वह पत्नी विनीता और दो बच्चों के साथ घंटाघर के एक होटल में खाना खाने गए थे। चारों लोग डिनर करने के बाद पैदल घर लौट रहे थे। गलक्टरगंज थाने की सिरकी मोहाल चौकी के सामने पीछे से आए स्कूटी सवार दो लुटेरों ने झपट्टा मारकर चेन लूट ली और भाग निकले। महिला और पति शोर मचाते हुए पीछे भाग, लेकिन लुटेरे भाग निकले।
सूचना पर एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव, कलक्टरगंज थाना और सिरकी मोहाल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी के सामने लूट होने पर वहां मौजूद लोगों और व्यापारियों ने आक्रोश भी जताया। एडीसीपी ईस्ट राजेश चौधरी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से स्कूटी सवार लुटेरों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही लुटेरों को अरेस्ट करके जेल भेजेंगे। जांच के दौरान उन्हें कई अहम साक्ष्य मिले हैं।