0 1 min 1 mth
Spread the love

कानपुर में युवक की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है, जो रविवार का है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से दबंगई करते हुए एक युवक ने फिल्मी अंदाज में अपनी गाड़ी बीच सड़क पर रोक दी और फूल खरीदने के लिए उतर गया.

इस दौरान लंबा जाम लग गया। राहगीर परेशान हो गए. लोगों ने हॉर्न बजाना शुरू कर दिया और विरोध किया तो कार सवार बंदूकधारी ने नीचे उतरकर धमकी दी. मामले का संज्ञान लेकर नजीराबाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

बीच सड़क किया हंगामा

एसीपी स्वरूप नगर आईपी सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का नजीराबाद पुलिस ने संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है. इसमें युवक नीली शर्ट पहने हुए नजर आ रहा है, जो भीड़भाड़ वाले रास्ते के बीचों बीच अपनी गाड़ी रोककर बेफिक्री से फूल खरीदने उतर जाता है.

इस दौरान पीछे वाहनों की लंबी कतार लग जाती है. कुछ लोग जब हॉर्न बजाने लगे तो एक अन्य युवक गाड़ी से बंदूक लेकर उतरा और गाली-गलौज करने लगा, साथ ही लोगों को धमकाता हुआ नजर आया. एसीपी ने बताया कि कार नंबर के आधार पर जांच की जा रही है. मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया गया है.

वहीं, दूसरी तरफ थाने से चंद कदम की दूरी पर इस तरह की गुंडागर्दी से एक बात तो साफ है कि गुंडों को पुलिस का कोई भय नहीं रह गया है. आचार संहिता लागू होने के बाद भी बीच सड़क कार खड़ी कर दी.

फिर जाम लगने पर लोगों ने विरोध किया तो गुंडागर्दी शुरू कर दी. पुलिस ने भी वीडियो वायरल होने को बाद पूरे मामले का संज्ञान लिया। क्षेत्रीय लोगों ने नजीराबाद थाने की पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Somewhere in news