कानपुर में ट्रक ने स्कूटी सवार उन्नाव के राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय घूरखेत सीएचसी प्रभारी डॉक्टर डा. संदीप चौधरी को रौंद दिया. राहगीरों ने पुलिस की मदद से गंभीर रूप से घायल को कांशीराम हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
ड्यूटी से घर लौटने के दौरान हुआ हादसा
नौबस्ता के यशोदा नगर में रहने वाले डा. संदीप चौधरी (45) राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय घूरखेत सीएचसी प्रभारी थे. परिवार में पत्नी नीलम समेत दो बच्चे आयुष व रूद्र हैं. पत्नी नीलम प्राइमरी विद्यालय बौसर महाराजपुर में शिक्षिका है.
मृतक संदीप के साले जितेंद्र चंचल ने बताया मतदाता पुन: निरीक्षण को लेकर बहनोई शनिवार को भी उन्नाव गए थे. जहां से लौटते वक्त देर रात रामादेवी फ्लाईओवर पर हरजिन्दर नगर के पास अज्ञात वाहन उनकी स्कूटी में टक्कर मारकर भाग निकला.
हादसे के बाद उनकी कांशीराम ट्रांमा सेंटर में उपचार के दौरान मौत हो गई. थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि देर रात शिनाख्त होने के बाद परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई.
इसके बाद रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया. परिवार के लोगों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. आरोपी ट्रक चालक की तलाश के लिए सीसीटीवी से जांच की जा रही है.