झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल के बाराबम्बो रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. बताया जा रहा है कि रेल के 18 कोच पटरी से उतर गए हैं. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है और 6 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं जो घायलों को रेस्क्यू कर रही है.
घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास 18 कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है.
हादसे में एक यात्री की मौत
अधिकारी ने बताया कि रेल हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. मृतक मुंबई हावड़ा मेल अपलाइन के B4 कोच में यात्रा कर रहा था. साथ ही बी 4 कोच में एक और यात्री के फंसे होने की खबर है और उसे बाहर निकालने का काम अभी जारी है.
SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबम्बो के पास पटरी से उतर गए. दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबम्बो में प्राथमिक उपचार दिया गया है. अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है.” राहत-बचाव अभियान अभी जारी है.
सीएम हेमंत सोरेन ने दिए निर्देश
वहीं, इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल घायलों के इलाज की व्यवस्था करने को कहा है. साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों तक हर जरूरत की हर मदद उपलब्ध कराने की व्यवस्था करते हुए सूचना देने का भी निर्देश दिया है.
चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा घटनास्थल की ओर पर कई एंबुलेंस रवाना की गई हैं. घटना में 6 लोगों के भी घायल होने की भी जानकारी मिली है. साथ ही प्रशासन ने बाराबम्बो के पास हुए ट्रेन नंबर 12810 के पटरी उतरने की घटना के लिए हेल्पलाइन नंबर 0651-27-87115 भी जारी किया गया है.
रेलवे द्वारा जारी किए हेल्पलाइन नंबर
टाटानगर- 06572290324 चक्रधरपुर- 06587 238072 राउरकेला- 06612501072, 06612500244 हावड़ा- 9433357920, 03326382217 रांची- 0651-27-87115. एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क- 033-26382217, 9433357920 एसएचएम हेल्प डेस्क- 6295531471, 7595074427 केजीपी हेल्प डेस्क- 03222-293764 सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नंबर- 55993 पी एंड टी- 022-22694040 मुंबई- 022-22694040 नागपुर- 7757912790
अब इस रेल हादसे में 6 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है. सभी घायलों को रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया है. वहीं, रेलवे कर्मचारियों के साथ एआरएम, एडीआरएम और सीकेपी की टीम पहुंच गई हैं.
स्थानीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि रेल दुर्घटना सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां ब्लॉक के पोटोबेड़ा में हुई. उन्होंने कहा, “दुर्घटना में मुंबई-हावड़ा मेल और एक मालगाड़ी शामिल है. घायल लोगों का आकलन जारी है.”
Leave a Reply