रिज़वान उद्दीन, फतेहपुर।
फतेहपुर जनपद के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित ललौली के ओती मोरंग खदान में इन दिनों बॉलीवुड की चर्चित फिल्म ‘सूबेदार’ की शूटिंग का केंद्र बनी हुई है. फिल्म में बालू माफियाओं के आपराधिक गठजोड़ और उससे जुड़े सामाजिक मुद्दों पर आधारित है. इस फिल्म में लीड रोल निभा रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर और अभिनेत्री राधिका मदान हैं.उनके साथ प्रमुख भूमिकाओं में जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और फैजल मालिक नजर आएंगे.

फिल्म के एक महत्वपूर्ण दृश्य को ओती मोरंग खदान में फिल्माया गया. जिसमें बालू माफियाओं के अत्याचार को बारीकी से दर्शाया गया है. इस दृश्य में एक ग्रामीण लड़की 11 वर्ष की सड़क हादसे में मौत को दिखाया गया है. और एक्सीडेंट की सूचना पर ग्रामीण हो हल्ला करते हुए ओवरलोड ट्रक को घेर लेते हैं और खनन माफिया से नोक झोक होती है जो मौरंग से लदे ट्रक के कारण घटना होती है.
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ता है। और वे मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर देते हैं. इसी दौरान माफियाओ के गुर्गे ग्रामीणों को धमकाते हैं और तनावपूर्ण माहौल बनाते हैं. इस दृश्य में पुलिस की भूमिका भी दिखाई गई जो इस जटिल स्थिति से निपटने की कोशिश करती है.

सूबेदार फिल्म के डायरेक्टर सुरेश कुमार और प्रोडक्शन इंचार्ज दानिश है जो सूबेदार फिल्म के अन्य दृश्य को ओटी खदान में शूट करेंगे. ओती खदान के संचालक मदन गुप्ता ने बताया कि इस फिल्म की कहानी फतेहपुर और आसपास के इलाकों में सक्रिय बालू माफियाओं से प्रेरित है. जिले में बालू माफियाओं का प्रभाव और उनके खिलाफ उठने वाली आवाज को दर्शाने वाली यह फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश भी देने का प्रयास करेगी.

सूबेदार फिल्म के जरिए निर्देशक ने बालू माफियाओं के कारण होने वाले ग्रामीणों के संघर्ष, उनकी कठिनाइयों, और माफियाओं के दबाव के बीच उनकी जिंदगी की जद्दोजहद को प्रभावशाली ढंग से पेश किया जा रहा है. फिल्म की शूटिंग के दौरान स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला. उन्होंने न केवल शूटिंग के अनुभव को करीब से देखा. फिल्म सूबेदार में जिले की झलक दिखाई देगी और अगले कुछ महीनो में अक्षय कुमार की फिल्में की शूटिंग यहीं पर होगी.
















Leave a Reply