यूपी में हादसों का ‘काला शुक्रवार’: कन्नौज, पीलीभीत और चित्रकूट में गंवायी 26 लोगों ने जान

Spread the love

UP में शुक्रवार का दिन हादसों वाला दिन हो गया है. पहले पीलीभीत, फिर चित्रकूट के बाद कन्नौज में भीषण हादसा हुआ है. यहां डबल डेकर बस और टैंकर की टक्कर हुई है. हादसे में आठ लोगों की जान गई है.40 लोग घायल हैं. इनमें 17 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे के बाद डबल डेकर बस टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गई है. हादसा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ है। हादसा सकरावा-सौरिख थाना क्षेत्र के बीच हुआ है. 

बस लखनऊ से आगरा की तरफ जा रहा थी. जिस पानी के टैंकर से बस टकराई है वह यूपीडा का बताया जा रहा है. पांच हादसों में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. लखनऊ और महोबा में तीन-तीन लोगों की जान हादसों में चली गई है. कन्नौज हादसे पर पीएम मोदी ने भी दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख की सहायता का ऐलान किया है. घायलों को 50-50 हजार मिलेंगे.

हादसे के समय जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला भी एक्सप्रेसवे से गुजर रहा था. ऐसे में मंत्री और उनके साथ के लोग भी मदद में जुटे हैं. मंत्री ने ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को फोन कर हादसे की जानकारी दी और तत्काल मदद का निर्देश दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजना शुरू किया. गंभीर रूप से घायल लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. कुछ घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है.

इससे पहले पीलीभीत और चित्रकूट में हुए हादसों में 6-6 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें भी कई लोग घायल हैं. पीलीभीत के नेउरिया थाना क्षेत्र में एक कार पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई. कार में 11 लोग सवार थे. इनमें तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी.

चित्रकूट में जीप और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में छह लोगों की मौत हुई है. घटना रायपुरा थाना क्षेत्र में हुई. जीप प्रयागराज से आ रही थी जबकि ट्रक रायपुरा से प्रयागराज जा रहा था और अचानक दोनों में टक्कर हो गई. जीप में 11 लोग सवार थे,।जिनमें छह की मौत हो गई और पांच को रेफर किया गया है.

कन्नौज दुर्घटना पर पीएम ने जताया शोक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों के हताहत होने पर गहरा दुख व्यक्त करते हुये मृतकों के निकट परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि और सहायता दिये जाने की घोषणा की है.

मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कन्नौज में बस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु से दुख हुआ है. इस घटना में जान गंवाने वाले परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है और मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य की कामना करता हूं, स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की मदद करने में लगा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *