Advertisement

PM मोदी पहुंचे प्रयागराज, कुंभ की तैयारियों का लेंगे जायजा; करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज पहुंच गए हैं जहां वह 2025 के महाकुंभ मेले के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार के उद्देश्य से 5,500 करोड़ रुपये की प्रमुख विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री दोपहर करीब 12 बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंचे और इसके बाद वह सीधे क्रूज के जरिए संगम तट पर पहुंचे.

 उनकी यात्रा गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर औपचारिक पूजा और दर्शन के साथ शुरू हो रही है.  संगम के पास किले में अक्षय वट का पूजा करने के बाद वह लेटे हनुमान जी के दर्शन करेंगे, फिर सरस्वती कूप का पूजन करने के बाद 1: 30 बजे महाकुंभ प्रदर्शनी का भ्रमण करेंगे.

महाकुंभ से पहले पीएम मोदी का प्रयागराज दौरा, अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के करेंगे दर्शन 

करीब 2 बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे जिसमें 6670 करोड़ से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री महाकुंभ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.

इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.

प्रधानमंत्री मंदिर के प्रमुख गलियारों का उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम गलियारा, श्रृंगवेरपुर धाम गलियारा, अक्षयवट गलियारा, हनुमान मंदिर गलियारा आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. प्रधानमंत्री कुंभ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *