UP के बागपत जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. गुरुवार को एक निजी स्कूल की सात वर्षीय छात्रा, अपेक्शा कुमारी, की स्कूल परिसर में खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. यह घटना योगीनाथ विद्यापीठ पब्लिक स्कूल, सरूरपुर में सुबह लगभग 11:30 बजे हुई, जब अपेक्शा अपने दोस्तों के साथ खेल रही थी.
बताया गया है कि अपेक्शा कक्षा 1 की छात्रा थी. स्कूल के शिक्षकों के अनुसार, वह अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी, जब अचानक वह बेहोश होकर मैदान पर गिर पड़ी. स्कूल प्रशासन ने तुरंत उसके परिवार को सूचित किया. अपेक्शा के माता-पिता उसे तीन अलग-अलग अस्पतालों में लेकर गए, लेकिन डॉक्टर उसकी जान नहीं बचा सके.
बागपत के एसएचओ, दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि बच्ची के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. प्रारंभिक जांच में हृदयाघात को मृत्यु का कारण माना जा रहा है. पुलिस ने कहा कि घटना स्कूल के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और जांच जारी है.
Leave a Reply