महोबा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत को लेकर प्रदर्शन और सड़क जाम

Spread the love

महोबा की शहर कोतवाली क्षेत्र के मगरियापुरा पान मंडी मार्ग पर बीते रोज महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई फांसी के फंदे से लटककर मौत को लेकर आज क्षेत्रवासियों में इस कदर उबाल आ गया कि इन लोगों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया. इन लोगों ने दो सगे भाईयों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृत महिला के परिवारीजनों का यह भी आरोप है कि दुष्कर्म करने बाद हत्या कर दी गयी और जेवर-नगदी ले गए.

जाम लगाए परिजन और मोहल्लेवासियों को पुलिस समझा रही है लेकिन वे लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए है. खबर लिखे जाने तक जाम लगा हुआ था.

आपको बता दे पूरा मामला महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के मगरियापुरा मोहल्ले का है जहां शुक्रवार फांसी के फंदे से लटक कर महिला की संदिग्ध मौत मामले में परिजनों ने जाम लगाकर हंगामा किया. मृतिका का पति छोटा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते रोज जब घर पर कोई नहीं था तभी मोहल्ले का रहने वाला कमल भरभूजा और और उसका भाई अश्वनी उसके घर आए थे। जिसके बाद मेरी पत्नी अनीता का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है.

पति छोटा बताता है कि उसका पुत्र विकास जब घर गया तो उसने देखा कि हाथ में बैग लेकर दोनों आरोपी कमल और अश्वनी घर से निकल रहे है और अंदर जाकर देखा तो अनीता का शव फंदे पर लटका था जिसके पास एक मोबाइल भी पड़ा था जिसे लेने अश्वनी फिर आया और पुत्र विकास से मोबाइल छीनकर धमकी दी कि किसी से कुछ बताया तो सबको मार देंगे. छोटा अहिरवार बताता है कि घर आकर देखा तो घर में रखे 90 हजार रुपए और करीब दो लाख कीमत के सोने चांदी के जेवर भी गायब थे.

पीड़ित बताता है कि कमल पूर्व में भी उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी कर चुका है और अक्सर फोन कर अश्लील बाते करता था जिस पर कमल को हिदायत देकर समझाया था मगर उसके बाद से वो लगातार पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा था और इसलिए घर में आकार उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी और शव को फांसी के फंदे से लटका दिया. यहीं नहीं घर से नगदी और आभूषण लूटकर ले गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *