रिजवान उददीन,फतेहपुर।
बिजली बिल का बकाया भुगतान न कर पाने वाले उपभोक्ताओं के लिए विद्युत विभाग द्वारा चलाई जा रही ओटीएस योजना के तहत जनपद फतेहपुर में 22 हज़ार से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा 16 करोड़ रुपये की बकाया बिल की वसूली मात्र 13 दिनों में की गई है. विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने में सहूलियत देने के लिए विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस योजना से प्रथम चरण में 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही है ताकि वह अपना बकाया बिल का भुगतान कर बिजली कनेक्शन कटने व आरसी जैसी करवाई से बच सकें.
योजना लागू होने से जहां गरीब उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने में सहूलियत मिलेगी तो वंही विद्युत विभाग का करोड़ो बकाया आसानी से वसूला जा सकेंगा. इससे एक तरफ विद्युत विभाग की वित्तीय स्थिति सुधरेगी, तो दूसरी तरफ विद्युत उपभोक्ताओं को उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप विद्युत आपूर्ति और सुविधाएं मिल सकेंगी. जनपद फतेहपुर में दो लाख 85 हज़ार 715 विद्युत उपभोक्ताओं को योजना से लाभान्वित करने का लक्ष्य है जिनका कुल बकाया 442.78 करोड़ रुपये है.
अधीक्षण अभियंता सतीश कुमार लोहाट ने बताया कि सरकार पूर्व की भांति इस बार भी एकमुश्त समाधान योजना लाई है. इसका उद्देश्य जो उपभोक्ता लंबे समय से बकायेदार के रूप में चले आ रहे है और अपना बिजली का बिल जमा नहीं कर पा रहे है उनको ब्याज में राहत दी जा रही है. इसमें सभी घरेलू, वाणिज्यिक व एमएसएमई के औद्योगिक उपभोक्ता लाभार्थी है. हमारा लक्ष्य दो लाख 85 हज़ार उपभोक्ताओं को लाभान्वित कराने का था जिसके सापेक्ष लगभग 22 हज़ार उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर लाभ उठा चुके है. इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है.













Leave a Reply