हमीरपुर जनपद के कुरारा ब्लाक के चंदूपुर ग्राम पंचायत के रहने वाले किसानों ने आज अन्ना मवेशियों द्वारा फसल बर्बाद करने की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन सौपा.
इनका कहना है कि इस भीषण सर्दी में फसल की रखवाली के लिए किसानों को खेतों में सोने को मजबूर होना पद रहा है. अन्ना मवेशियों के संरक्षित ना होने पर किसान परेशान हो रहे है.आधा सैकड़ा से अधिक अन्ना मवेशियों ने किसानों की फसल चट कर दी है.जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या का कोई ना कोई समाधान जल्द निकाला जाएगा,













Leave a Reply