फतेहपुर जनपद के थाना ललौली के पार्थ ढाबा के पास बांदा सागर मार्ग बहुआ पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति नहर कोठी खंडहर बहद ग्राम सिधांव में गौकशी करने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल वहद ग्राम सिंधाव के पास नहर कोठी खंडहर पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे.
पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शानू निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवील जनपद फतेहपुर उम्र करीब 31 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त मौके से भाग गया. घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बहुआ ले जाया गया.














Leave a Reply