फतेहपुर में गौकशी की कोशिश में बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Spread the love

फतेहपुर जनपद के थाना ललौली के पार्थ ढाबा के पास बांदा सागर मार्ग बहुआ पर चैकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर से खास सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति नहर कोठी खंडहर बहद ग्राम सिधांव में गौकशी करने की फिराक में है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल वहद ग्राम सिंधाव के पास नहर कोठी खंडहर पहुंचकर देखा कि एक बछडा बंधा हुआ है, जिसे दो व्यक्ति काटने जा रहे थे.

पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर आत्म समर्पण हेतु कहा गया तो अभियुक्तगणों द्वारा पुलिस पर लक्ष्य कर फायर किया गया, आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त शानू निवासी पनी मोहल्ला थाना कोतवील जनपद फतेहपुर उम्र करीब 31 वर्ष के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया तथा एक अभियुक्त मौके से भाग गया. घायल अभि0 को पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु सीएचसी बहुआ ले जाया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *