गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ISIS कश्मीर ने ईमेल भेजकर दिया थ्रेट

Spread the love

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. उनको जान से मारने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि गंभीर को धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई. जहां किसी शख्स ने सिर्फ तीन शब्द लिखे गए थे -I kill You.  गंभीर ने इस ईमेल की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और आधिकारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई है. शुरुआती जांच के अनुसार ये धमकी- ISIS कश्मीर की ओर से दी गई है. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ईमेल भेजने वाले की पहचान की कोशिश की जा रही है. इसके लिए सायबर सेल की टीम ईमेल को ट्रैक करने की कोश‍िश कर रही है और तकनीकी विश्लेषण के जर‍िए मामले की जांच सघनता से कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह ईमेल किसने और कहां से भेजा. 

वहीं गौतम गंभीर के कार्यालय की ओर इस मामले में जानकरी दी गई कि गौतम गंभीर को ‘ISIS कश्मीर’ की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है.  बुधवार को उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और इस मामले में FIR दर्ज करने की शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग भी की है.

पहले भी मिल चुकी है गंभीर को धमकी धमकी की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और गौतम गंभीर व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 अप्रैल को गौतम गंभीर को दो बार ईमेल के जरिए धमकी मिली, एक दोपहर में और दूसरी शाम को. दोनों मेल में सिर्फ तीन शब्द लिखे थे: “I Kill U (You)”. यह पहली बार नहीं है जब गंभीर को इस तरह की धमकी मिली हो. नवंबर 2021 में, जब वो सांसद थे, तब भी उन्हें ऐसा ही मेल मिला था.  Advertisement

पहलगाम हमले की न‍िंदा की थी… गौतम गंभीर ने मंगलवार को X (पहले ट्विटर) पर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी. गंभीर ने X पर लिखा था- मारे गए लोगों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. जो इसके ज़िम्मेदार हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. भारत जवाब देगा. ध्यान रहे जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जब आतंकियों ने बैसरन घाटी में पर्यटकों पर गोलीबारी की थी. यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे भयानक माना जा रहा है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *