Video: MP के मंदसौर में कुएं में समाई वैन, 11 की मौत; जहरीली गैस ने ली बचाने वाले की भी जान

Spread the love

MP के मंदसौर में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है. बताया जाता है कि एक तेज स्पीड चार पहिया वाहन अचानक बेकाबू हो गया. वाहन एक बाइक को टक्कर मारते हुए कुएं में जा गिरा. हादसे में बाइक सवार की भी मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया. इको वाहन तेज स्पीड में था. स्थानीय लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार और सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया जिससे यह भयानक हादसा हुआ.

यह दिल दहला देने वाला हादसा रविवार को दोपहर करीब 1 बजे मंदसौर के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावत फंटे के पास हुआ. चार पहिया इको वाहन बेकाबू होकर कुएं में जा गिरा. वाहन में 13 लोग सवार थे. वाहन ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी. फिर कुएं में जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि राहत और बचाव कार्य के लिए जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.

बताया जाता है कि हादसे के बाद मनोहर सिंह नाम के एक शख्स ने लोगों को बचाने के लिए कुएं में छलांग मार दी लेकिन जहरीली गैस से उनकी भी मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद, एडिशनल एसपी गौतम सोलंकी, एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी पहुंच गए.

बचाव के काम में जिला अस्पताल से ऑक्सीजन सिलेंडर भी भिजवाए गए. हादसे के शिकार वाहन को कुएं से बाहर निकाला गया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ने जाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के वक्त चार पहिया वाहन तेज रफ्तार में था. अचानक सामने आए मोड़ के कारण ड्राइवर ने वाहन से कंट्रोल खो दिया जिसकी वजह से इको वाहन बाइक को टक्कर मारता हुआ कुएं में जा गिरा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *