यूपी में मौसम बदल गया है. अयोध्या, बाराबंकी और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है. लखनऊ में घने बादल छाए हुए हैं. तेज हवाएं चल रही हैं.
जहां एक तरफ बारिश हो रही है वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी भी पड़ी. सीजन में पहली बार पारा 46 डिग्री के पार चला गया. बांदा का तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.

शुक्रवार को मुरादाबाद, नोएडा समेत 8 शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई. कुशीनगर में बारिश के साथ 30 मिनट तक ओले गिरे. बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. बलरामपुर में आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई.
शुक्रवार को 20 शहरों का तापमान 40 डिग्री के पार चला गया। मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के 24 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है.
अयोध्या में जोरदार बारिश बदला मौसम: अयोध्या में शनिवार की सुबह जोरदार बारिश से मौसम का मिजाज बदल गया लोगों को गर्मी और हीट वेव से राहत मिली
लखनऊ में सुबह से बादल छाए: लखनऊ में शनिवार सुबह से मौसम साफ रहने के साथ हल्के बादल भी छाए हुए हैं आसपास के जिलों में बारिश के चलते मौसम ठंडा बना हुआ है
काशी प्रयागराज में भीषण गर्मी
शुक्रवार को प्रयागराज में इतनी गर्मी थी कि नगर निगम ने फव्वारे से सड़कों पर पानी का छिड़काव शुरू करा दिया. अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया. बेरी अस्पताल में हीट वेव की चपेट में आए लोगों के लिए 10 बेड रिज़र्व करा दिए गए हैं.
वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में भक्तों के पैर न जले इसलिए जूट की मैट बिछायी गयी हैं. इसके साथ ही पूरे मंदिर कॉरिडोर पर को जमीन हैंगर से पैक किया गया है. कॉरिडोर परिषद में कूलर और पंखे भी लगाए गए हैं. ORS घोल की भी व्यवस्था की गई है.
Leave a Reply