राजधानी लखनऊ में हाईकोर्ट के एक वकील ने इंदिरा नहर में छलांग लगा दी. वकील को बचाने के लिए वकील का एक रिश्तेदार भी नहर में कूद गया। दोनों लापता हो गए हैं. उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की कई टीमें जुटी हैं. परिवार के लोग बुरी तरह परेशान हैं। बताया जा रहा है कि घरेलू कलह के चलते नाराज होकर वकील ने यह कदम उठाया है. वह गुस्से में आकर घर से निकले थे। रिश्तेदार उनके पीछे-पीछे आया था. रिश्तेदार ने वकील को इंदिरा नहर में छलांग लगाते देखा तो उन्हें बचाने के लिए खुद भी नहर में कूद पड़ा.
मिली जानकारी के अनुसार वकील की पत्नी से किसी बात पर कहासुनी हुई थी. घर से गुस्से में निकले वकील के पीछे-पीछे उनका एक रिश्तेदार भी नहर के पास पहुंच गया. उसने वकील को रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वकील उसकी आंखों के सामने इंदिरा नहर में कूद गए. वकील को इस तरह नहर में कूदते देख रिश्तेदार ने भी उन्हें बचाने के लिए छलांग लगा दी.
नहर में छलांग लगाने के बाद से दोनों लापता हैं. दोनों का कहीं भी पता नहीं चल रहा है. एसडीआरएफ की टीमें भी दोनों को तलाश करने में जुटी हैं. एसडीआरएफ, दोनों का पता लगाने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं.
इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक मऊ मधुबन गोपालपुरवा निवासी अनुपम तिवारी (उम्र 37 वर्ष) हाईकोर्ट में अधिवक्ता है. शुक्रवार रात अनुपम की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. इसके बाद अनुपम गुस्से में आकर घर से निकल गया. पत्नी ने रिश्तेदार शिवम उपाध्याय (20) को फोन कर मदद मांगी. अनुपम की तलाश में शिवम भी घर से निकला.
अनुपम से इन्दिराडैम की तरफ जाते हुए नजर आए। शिवम भी उनके पीछे चला गया. इस बीच अनुपम ने नहर में छलांग लगा दी जिसे बचाने के लिए शिवम भी नहर में कूद गया. इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रने बताया कि एसडीआरएफ की टीमें लगातार प्रयास कर रही है.
Leave a Reply